Best 200+ Pyar Wali Shayari – सच्चा प्यार करने वाली शायरी

सच्चा प्यार करने वाली शायरी
तेरे साथ को तरसे, तेरी बात को तरसे,
तेरे हो कर भी तेरी एक मुलाकात को तरसे..!!
लोग मरते हैं खूबसूरती पर हम तो एक..!
45 किलो की दुबली पतली लडक़ी पर दिल हार बैठे.. !
भरोसा करते हो तो बेफिक्र रहो “
मर जाएगे मगर तुम्हें धोखा नहीं देंगे..!
ज़रूरी नहीं की हम सबको पसंद आएं
बस जिंदगी ऐसी जियो की रबको पसंद आएं..!
मुझे तुमसे कुछ नहीं चाहिए,
बस तुम्हारा वक्त और थोड़ा सा प्यार चाहिए..!!
दोबारा इश्क हुआ तो तुझी से होगा,
खफा हूं में बेवफा नहीं…
नुमाइश जिस्म की, “बेइज्जती करती है इश्क़ की”,
मैं सादगी का कायल हूँ, पूरे लिबास में आना।
हम छूने को तो तुम्हारे हाथ को तरस रहे हैं,
और दिल ख़्वाहिश होठों की कर बैठा है.!!
Pyar Wali Shayari
तुम पर तों गुस्सा करना भी नहीं आता,
ना जाने कितना प्यार कर बैठें है हम तुमसें।
चाहे 10 मिनट बात हो या 10 घंटे..!
मुझे तो बस आपसे ही बात करने में अच्छा लगता है..!!
अब इससे बढ़कर गुनाह-ए-आशिकी क्या होगी,
जब रिहाई का वक्त आया तो पिंजरे से मोहब्बत हो चुकी थी..!!
नहीं आता मुझे यूँ तुमसे दूर रहकर सुकून से रह लेना ..
हम तो हर पल तुम्हें देखने की ख्वाहिश रखते हैं !!
!! जितना तुम्हें किसी ने चाहा भी ना होगा
उतना तो हम सिर्फ तुम्हें याद करते हैं !!
करते होंगे लोग मोहब्बत चेहरे देखकर मैंने तो,
बिना देखे तुम्हारी आवाज़ और चैटिंग पर दिल हारा है..!!
Pyar Wali Shayari
जिंदगी हो तो तेरे साथ हो
और अगर मौत हो तो तुमसे पहले हो..!
थोड़ा सा वक्त दे दिया करो मैं खुश हो जाया करूंगा..!!
मैं पति नही प्रेमी हूँ तुम्हारा बेवजह हक नही जाताऊँगा..!!
तुम पास नहीं हो फिर भी तुम्हारी फिक्र सताती है..!
तुम मानो या ना मानो पर हर रोज तुम्हारी याद सताती है…!
रब से मिला सबसे सुंदर उपहार हो तुम…!
एक बात कहूं मेरा sacha वाला प्यार हो तुम…!!
Pyar Wali Shayari in Hindi
यूं ही ख्यालों में चले आया करो,
ना पकड़े जाने का खतरा, ना जाने की जल्दी…
सुकून नही मिलता और कहीं भी ज़माने में,
ऐसा इश्क़ घोल कर पिलाया है आपने होंठो से।
Pyar Wali Shayari
पानी पी कर भी नही जाति हिचकियां,
शायद तुम्हारी यादें Water Proof हो गई हैं…!
कैसी लत लगी है तेरी मोहब्बत की..!!
बात करो तो दिल नहीं भरता, और ना कारो तो दिल नहीं लगता..!!
मोहब्बत पहली, दूसरी या तीसरी नहीं होती,
मोहब्बत वो होती है जिसके बाद मोहब्बत ना हो।
जिस तरह मछली तरसती है,
पानी के बिना उसी तरह हम भी तरसते है,
तुम्हारे बिना…!
तेरे साथ को तरसे, तेरी बात को तरसे,
तेरे हो कर भी तेरी एक मुलाकात को तरसे |
तुम्हें ज्यादा गौर से देखते हैं तों…
आंखे भर आती हैं मेरी ये सोचकर कि..
ये इंसान अगर मेरी जिंदगी से चला गया तों
बहुत मुश्किल होगी जिंदगी मेरे लिए..!!
!! मेरी मोहब्बत सिर्फ़ दिखावे कि नहीं है
दुवाओं में भी जीक्र है तेरा !!
जब जिस्म ही चाहिए तो बस तुम नहीं पूरा शहर पड़ा है,
रूह से मोहब्बत है इस लिए ये दिल सिर्फ तुम्हारे पीछे पड़ा है..!!
विज्ञान कहता है कि दिल एक मिनिट में 2 बार धड़कता है..
तुम्हारा मेरे करीब आना विज्ञान की धज्जियां उड़ा देता हैं!!!
Pyar Wali Shayari
जिस तरह मछली तरसती है पानी
के बिना उसी तरह हम भी तरसते हैं तुम्हारे बिना..!
तू रूठी रूठी सी लगती है..
कोई तरकीब बता मानने की..*
मैं जिंदगी गिरवी रख दूंगा..!
तू कीमत बता मुस्कुराने की..
“याद”
वो नहीं आते…. जो दिमाग में रहते हैं.
याद वो आते हैं.. जो दिल में बसते हैं…
जैसे कि आप
भरोसा करते हो तो बेफिक्र रहो,
मर जाएगे मगर तुम्हें धोखा नहीं देंगे…!
खूबसूरती ने कब खबर लगने दी है !
की ताजमहल एक कब्र है !!
जो भी है, जैसा भी है,
सब बेहतर है.. तुम्हारे साथ,
जितना भी है, काफी है,
दिल खुश है.. तुम्हारे साथ।।
Pyar Wali Shayari
जरुरत भी तुम, चाहत भी तुम,
मेरी हसरत… मेरी मोहब्बत भी तुम,
सांसों में भी तुम, धडकनों में भी तुम
मेरा ख्वाब, मेरी हकीकत भी तुम ।।
मोहब्बत भी ठंड जैसी है,
लग जाये तो बीमार कर के ही छोडती है….!
शादी भले ना हुई है तुमसे,
लेकिन प्यार तो बीबी मान कर करता हूं!
कलम से लिख नही सकते उदास दिल के अफसाने,
हम तुम्हे दिल से याद करते है बाकी तुम्हारे दिल की खुदा जाने,
इश्क़ का मज़ा तो इंतज़ार में है उसकी एक झलक एक दीदार में है।
बेक़रार होकर देखो प्यार में सच्चा इश्क़ तो एकतरफा प्यार में है ||
वादा है आपकी मोहब्बत सदा खास रहेगी,
यादों की झलक दिल के पास रहेगी,
नहीं भुलाएंगे आपको और आपके प्यार को,
जब तक इस दिल में आखरी सांस रहेगी…
और कोई नही आयेगा इस दिल में,
क्युकी मैंने खत्म कर दी सारी मोहब्बत तुम पर…!
Pyar Wali Shayari
ये सर्दियों का मौसम, ये कोहरे का नज़ारा,
चाय के दो कप और इंतज़ार तुम्हारा…!
तुम मेरी पहली या दूसरी मोहब्बत नहीं हो,
तुम मेरी वो मोहब्बत हो जो ना तुमसे पहले किसी से हुई
और ना तुम्हारे बाद किसी से होगी..!!
लाखों में बस वो इंसान खास होता है
सच है कि इश्क सिर्फ एहसास होता है,
कोई सबूत नहीं है मेरे पास मेरे प्यार का,
बस उसकी उदासी से मेरा दिल उदास होता है…!
दिल अमीर था मुकद्दर गरीब था
अच्छे हम थे बुरा नसीब था
कोशिस करके भी कुछ ना कर सके
घर जलता रहा और समन्दर भी करीब था….!
!!…. मिलने से डर नहीं लगता है….!!
जब मिलने के बाद तुम जिस मूड में
आते हो बस उससे डर लगता है…!
Pyar Wali Shayari
माना कि दिल समन्दर हैं मेरा,
पर आपकी कसम मछली एक भी नहीं हैं !!
किसी ने पूछा याद नहीं आती,
मैने कहाँ बिना याद किये कोई रात नहीं जाती,
दिन गुजर जाता है लेकिन रात नहीं गुजारी जाती,
वो खास है मेरे लिए ये बात हर किसी से थोड़ी ना बताई जाती है……..
मुझे भले लाखो देखते हो ..!!
पर जिसे मेने देखा है वो करोडो में एक है !!,
(हा जी खडूस वो आप ही हो)
किसी ने वक्त गुजारने
के लिए अपना बनाया मुझे,
और किसी ने वक्त गुजार
के अपना बना लिया!
खटखटाते रहिए दरवाजा एक दूसरे के मन का;
मुलाकातें ना सही आहटें आती रहनी चाहिए !
एक गलती…
रोज कर रहे है हम…!!!
जो हमें मिलेगा ही नहीं, उसी पर मर रहे है हम !
वादा कर लेते हैं पर निभाना भूल जाते हैं,
लगा कर सीने में आग बुझाना भूल जाते हैं,
भूलना तो आदत हो गई है लोगों की,
रुलाते हैं फिर मानना भूल जाते हैं!!!
रात का मौसम हो, नदी का किनारा हो,
गाल आपका हो और किस हमारा हो।
पता नही कब मुलाकात् होगी आपसे !!
मिलने का बहुत मन है !!
Pyar Wali Shayari
प्यार गुनाह है तो होने ना देना,
प्यार खुदा है तो खोने ना देना,
करते हो प्यार जब किसी से तो,
कभी उस प्यार को रोने ना देना।
दिसंबर लग गया है, लड़ाई मत करना,
सुना है दिसंबर में बिछड़े, कभी मिलते नही !!
खुशी नसीब होते हैं बादल जो
दूर रहकर भी जमीन पर बरसते हैं,
और एक हम हैं जो एक ही दुनिया
में रहकर तुमसे मिलने को तरसते हैं.!
प्रेम की असल परिक्षा तो दूरियों में ही है
नजदीकियों में प्रेम तो आसान ही होता है..!
जीने की उसने हमें नहीं अदा दी है,
खुश रहने की उसने हमें दुआ दी है,
ए खुदा उसको खुशियां तमाम देना
जिसने जिसने अपने अपने दिल में हमें जिसने जगह दी है..!!
वो चंद लम्हे जो गुजारे हैं तेरे साथ,
ना जाने कितने बरस मेरे काम आयेंगे ..
Pyar Wali Shayari
“अपनी निगाहो को एक चहरे पर पाबंद रखो,,
” हर सूरत पर मिट जाना तोहीन-ए-वफा होती है,।
मोहतरमा बेरोज़गार आशिक हूं वैसलीन तो नहीं दिला सकता,
लेकिन तुम्हारे होठ कभी सूखने नहीं दूंगा.!
मोहब्बत ना रसम है न रिवाज है.
यह तो एक आनशुआ एहसास है,
जिस भी हो जाए वही बस खास है,
वो ही धड़कन वो ही विश्वास है..!
काश कोई बहाना मिल जाए तेरे घर आने का
कसम से दिल बहुत बेताब है तुमसे मिलने को…!
मेरी वाली को Makeup की कोई जरूरत नहीं है,
वह एक छोटी सी बिंदी मे भी प्यारी लगती है..!
मन करता हैं एक Raat…
तेरी बाहों में सर रखकर सो जाऊँ और
कोई न हो पास बस हम दोनो हो साथ..!!
कैसे करूँ मैं साबित की तुम बहुत याद आते हो,
एहसास तुम समझते नहीं अदाएं हमे आती नहीं…!
Pyar Wali Shayari
पहली बार कोई इतना पसंद आने लागा है,
मम्मी-पापा के बाद ये दिल तुमको खोने से डरने लगा है !!
कितनी खूबसूरत है ये जिंदगी…
मैंने तुमसे मिलकर जाना है,
तुम हो तो हैं खुशियाँ …
वरना बड़ा बेदर्द ये ज़माना है।।
जब से मिले हो तुम…
जिंदगी में कितना कुछ बदल गया है,
ये मुस्कुराहटें, ये खुशियाँ, ये सूकून सब दोगुना सा हो गया है।।
मोहब्बत मज़ाक थोड़ी है जो हर किसी से की जाए,
और हम गद्दार थोड़ी है जो तुमसे करके भूल जाए..!!
रात को मैंने उससे पूछा नींद जरूरी हैं या में…???
सुबह 11 बजे Reply आया तुम..!
तुम्हारा नाम Boro plus रख दूं क्या
तुम्हारे बिना जिंदगी रूखी रूखी सी लगती हैं…!!
Pyar Wali Shayari
कोरा कागज़ था ये दिल मेरा
अब इस पर तेरा पहरा है..
इश्क़ कमाल का हैं तेरा- मेरा
दूर होकर भी बहुत गहरा है..!
मान लो मेरी शादी तुमसे हो रही हो,
तो तुम शादी करना पसंद करोगे या ज़हर खाना…!
हजार बार देखकर भी मन नहीं भरता मेरा,
हर बार लगता है बस एक बार और देख लूं तुम्हें..!!
“अपनी निगाहो को एक चहरे पर पाबंद रखो,,
” हर सूरत पर मिट जाना तोहीन-ए-वफा होती है,।
तुम रूठना तो ऐसे रूठना जैसे माँ रूठती हैं,
माँ मेरी सुबह की बात शाम तक भूल जाती हैं..!!
पूरे दिन में सबसे ज़्यादा खुशी मुझे तब होती है,
जब मेरी आपसे बात होती है.!
Pyar Wali Shayari
मजाक ही सही पर एक बात तो दिल से बताओ
सच में busy रहते हो या याद के काबिल नहीं रहे हम …!!!!
मुझे उनकी बाते उसका चेहरा पसंद है
यू तो हम घायल है उस की आखों पर
पर मुझे उसका नाम भी बहुत पसंद है…!
ना कोई वज़ह है, ना कोई शर्त,
ना कोई हद है,
ये प्यार मुझे सिर्फ तुमसे है,
और बेहद है..।।
कितनी खूबसूरत है ये जिंदगी…
मैंने तुमसे मिलकर जाना है,
तुम हो तो हैं खुशियाँ …
वरना बड़ा बेदर्द ये ज़माना है।।
पा तो लिया तुम्हें अब खुश रहने का इरादा है,
आज मैं मामूली और मुझसे तू ज्यादा है,
भले ही साथ फेरे नहीं लिए हमने
मगर सात वचन निभाने का वादा है..!!
Pyar Wali Shayari
शराब का नशा में करता नही,
और तेरे सिवा किसी और पर मरता नही
थम जाता है ख्यालों का शोर, दिल सुकून से भर जाता है,
तेरे साथ होने से… मेरा हर लम्हा मुस्कुराता है।।
ये आंसू ये गम हर पल नहीं होंगे
ये यादें ये लम्हें कम नहीं होंगे…
बात कर लिया करो कुछ पल हमसे ख़ुशी के साथ
क़सम से बहुत याद करोगे तुम जब हम नहीं होंगे…!
बहते अश्क की जुबां नहीं होती
लफ़्ज़ों में मोहब्बत बयां नहीं होती,
मिले जो प्यार तो कदर करना यारों
किस्मत हर किसी पर मेहरबान नहीं होती…
मिलता है रूह को सुकून चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है,
तुमसे बातें कर के मेरे बेचैन दिल को भी राहत मिल जाती है।।
कुछ प्यार कहते हैं, कुछ आशिकी कहते हैं,
और कुछ लोग इसे बंदगी कहते हैं, मगर…
जिसके साथ हम मोहब्बत करते हैं,
उसे हम अपनी जिंदगी कहते हैं…!!
Pyar Wali Shayari
आप हमेशा खुश रहना हमारा क्या है,
हम तो आपको देखकर ही खुश रह लेते हैं..!!
मोहब्बत का कोई सबूत नहीं होता सामने देखते ही,
धड़कन बढ़ जाए तो समझो मोहब्बत हो गयी है.!
Conclusion
Pyar Wali Shayari: सच्चा प्यार करने वाली शायरी हमारे दिल की भावनाओं को सरल और सुंदर शब्दों में व्यक्त करने का एक माध्यम है। इन शायरियों के जरिए आप अपने प्रियजन को अपने प्यार का एहसास दिला सकते हैं और अपने रिश्ते को और मजबूत बना सकते हैं। शायरी की यह मिठास आपके रिश्ते में नई ऊर्जा भर देगी।
FAQs
Read More: Love Shayari