Best 200+ 2 Line Shayari – हिंदी शायरी दो लाइन 2025

2 Line Shayari

2 line shayari in hindi: हिंदी शायरी दो लाइन: शायरी की दुनिया में आपका स्वागत है।हमारे ब्लॉग, Shayaristan.com, पर आपको विभिन्न भावनाओं और विषयों पर आधारित दो लाइन की हिंदी शायरी मिलेगी।

यहाँ, आप हिंदी शायरी दो लाइन attitude, हिंदी शायरी दो लाइन life, हिंदी शायरी दो लाइन 2025, गुलज़ार हिंदी शायरी दो लाइन, हिंदी शायरी दो लाइन sad, हिंदी शायरी दो लाइन life love, और हिंदी शायरी दो लाइन love जैसी शायरी का आनंद ले सकते हैं।

हमारा उद्देश्य है कि आप सरल और सहज भाषा में शायरी का आनंद लें।हमने आपके लिए विभिन्न भावनाओं और विषयों पर आधारित शायरी संकलित की है, ताकि आप अपनी मनोदशा के अनुसार शायरी का आनंद ले सकें।

2 Line Shayari

साथ रहते इतनी मुद्दत हो गई,
दर्द को दिल से मुहब्बत हो गई !

कितना मुश्किल है ज़िन्दगी का ये सफ़र,
खुदा ने मरना हराम किया लोगों ने जीना !

वो मुझे छोड़कर खुश है तो शिकायत क्यों,
अब मैं उन्हें खुश भी ना देखूं तो प्यार कैसा !

कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है
सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर होते है !

किसी सूखे हुए गुलाब की तरह उम्र भर
हमने इक तरफा मोहब्बत सम्भाल रक्खी हैं !

2 line shayari in hindi

जिन्दगी की राहों में खुद को खो बैठा,
दर्द भरी शायरी में अपना दिल रो बैठा !

चलो बिखरने देते है ज़िन्दगी को अब,
सँभालने की भी तो एक हद होती है !

खूबिया मिलती है तो शादी होती है,
मगर कमिया मिलती है तो दोस्ती होती है !

मंजिलें तो कब की नसीबों में तकसीम हो गईं,
हम खुश खयाल लोग अभी तक सफर में हैं !

दिल के जख्मों को छुपाए बैठा हूँ,
तेरे बिना जीने को रुलाए बैठा हूँ !

शुक्रिया मेरे दोस्त मेरी जिंदगी में आने के लिए,
मेरी जिंदगी को इतना खूबसूरत बनाने के लिए !

जरा सा हक़ जाताना तुम भी सिख लो,
अगर इश्क़ है तो बताना सिख लो !

मेरा दिल भी कमाल करता है
उसे खबर नहीं और इसे सबर नहीं !

2 line shayari in hindi

रिश्ते में इतनी दूरियां मत बनाओ,
कि रिश्ते खुद से ही दूर हो जाए !

उम्मीदें, ख्वाहिशें, जरूरतें, जिम्मेदारियाँ,
इस घर में मैं कभी, अकेला नहीं रहता !

हर तरफ तू नजर आता है मुझे,
तेरे अलावा ना कोई और भाता है मुझे !

‌तुझसे जुदा होकर भी दिल को बेचैनी है,
तेरी यादों का आलम यही है मेरी ज़िंदगी !

हर वक़्त फ़िजाओं मे महसूस करोगे तुम मुझे,
हम दोस्ती की वो ख़ुशबू हैं, जो महकेंगे ज़मानों तक !

जब तक असमान में सितारे रहेंगे,
हम सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे रहेंगे !

जान बस्ती है आप में,
मोहब्बत तो बहोत छोटी बात है !

2 line shayari in hindi

अपना तो चाहतों में बस यही उसूल है,
जब तू कबूल है तो तेरा सब कुछ कबूल है !

हजारों की महफ़िल है लाखो मेले है,
जहा तुम नहीं वहा हम अकेले है !

खुली किताब के सफ़्हे उलटते रहते हैं,
हवा चले न चले दिन पलटते रहते है !

प्यार में भले ही जूनून है ,
मगर दोस्ती में सुकून है !

हर दिन तेरा दीदार हो
फिर चाहे दुःख हज़ार हो !

तेरे प्यार में इस तरह नीलाम हो जाऊँ,
आखरी हो बोली तेरी और में तेरे नाम हो जाऊ !

दर्द हल्का है साँस भारी है,
जिए जाने की रस्म जारी है !

उपर वाले ने दौलत भले ही ,
कम दी हो लेकिन दोस्त सारे दिल दार दिए है !

मुझमे कमियां ढूंढने वालो,
मेरे लिए लड़की क्यों नही ढूंढ लेते !

पलक से पानी गिरा है, तो उसको गिरने दो,
कोई पुरानी तमन्ना, पिंघल रही होगी !

2 line shayari in hindi

कुछ अधूरापन था जो पूरा हुआ नहीं
कुछ मेरा होकर भी मेरा हुआ नहीं !

हमदर्द नही बन सकते तो,
सालो सर दर्द भी मत बनो !

कैसे करें हम ख़ुद को तेरे प्यार के काबिल,
जब हम बदलते हैं, तुम शर्ते बदल देते हो !

बदल जाते है वह लोग वक़्त की तरह,
जिन्हें हद से ज्यादा वक़्त दिया जाए !

मुझे मेरी औकात मालुम है,
बस आप अपनी मत भुलना !

जब से तुम्हारे नाम की मिसरी होंठ से लगाई है
मीठा सा गम मीठी सी तन्हाई है !

अब मेरे घर के उदास दरवाजे मत खोलो,
हवा का शोर मेरी उलझन बढ़ा देता है !

संभल कर किया करो लोगो से बुराई मेरी,
तुम्हारे तमाम अपने मेरे ही मुरीद हैं !

खता उनकी भी नहीं यारो वो भी क्या करते,
बहुत चाहने वाले थे किस किस से वफ़ा करते !

2 line shayari in hindi

न वो मुझे मिलती और न मैं कभी रुकता,
न सपने टूटते और न मैं मंजिल से भटकता !

दुश्मनों से हमारी बात नही होती है,
शेर के आगे कुत्तों की औकात नही होती है !

तूने क्या सोचा डर जाऊँगा,
बेटा बाप हूँ तेरे घर तक आऊँगा !

आओ ना ढूँढ लें कोई रास्ता एक होने का,
यूँ तन्हा तन्हा चलने में नुकसान बहुत है !

बहुत याद करती होगी वो मुझे,
मेरे दिल से ये वहम नहीं जाता !

लोग काटते होंगे अपनी नस प्यार में,
हम तुम्हारे इश्क़ में रक्तदान करेंगे !

2 line shayari in hindi

हर कोई मुझे सिर्फ तकलीफ देने आता है,
पत्थर दिल नहीं बल्कि मैं भी एक इंसान हूं !

ऐसा नही की आपकी याद आती नही,
ख़ता सिर्फ़ इतनी है के हम बताते नही !

वजह पूछोगे तो सारी उम्र गुजर जाएगी,
कहा ना अच्छे लगते हो तो बस लगते हो !

Conclusion

2 line shayari in hindi: हिंदी शायरी दो लाइन भावनाओं को व्यक्त करने का सबसे सरल और प्रभावी तरीका है। चाहे आप प्यार की गहराइयों में डूबे हों, ज़िंदगी की सच्चाइयों से जूझ रहे हों, या भोले बाबा की भक्ति में लीन हों – हर भावना को बयां करने के लिए यहां आपको बेहतरीन शायरी मिलेगी। हमने इस लेख में हिंदी शायरी दो लाइन attitude, love, sad, life, 2024 और गुलज़ार शायरी से जुड़े शानदार कलेक्शन को साझा किया है।

अगर आपको ये शायरी पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें। हम आपके लिए आगे भी बेहतरीन शायरी लेकर आते रहेंगे, इसलिए शायरिस्तान.कॉम पर विजिट करते रहें और अपनी पसंदीदा शायरी का आनंद लें!

FAQs

दो पंक्तियों में व्यक्त की गई हिंदी शायरी, जो गहरी भावनाओं और विचारों को सरलता से प्रकट करती है।

हमारे ब्लॉग पर attitude, भोले बाबा, जीवन, 2024, गुलज़ार, sad, life love, और love से संबंधित दो लाइन की हिंदी शायरी उपलब्ध है।

हाँ, आप हमारी शायरी को अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा कर सकते हैं।

हम नियमित रूप से नई शायरी जोड़ते हैं ताकि आप हमेशा ताज़ा सामग्री का आनंद ले सकें।

फिलहाल, हम उपयोगकर्ता द्वारा प्रस्तुत शायरी स्वीकार नहीं कर रहे हैं, लेकिन भविष्य में इस सुविधा को जोड़ने की योजना है।

Read more: प्यार भरी शायरी in Hindi

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *