Best 150+ जुनून मोटिवेशनल शायरी- Motivational Shayari

Motivational Shayari

Motivational Shayari in Hindi: जब भी जीवन में सफलता की राह कठिन लगे, तब जुनून और मेहनत ही हमें आगे बढ़ाते हैं। असली जीत वही होती है जब हम अपने सपनों को साकार करने के लिए पूरी लगन से जुट जाते हैं। जुनून मोटिवेशनल शायरी उसी प्रेरणा का स्रोत है जो हमें कभी हार न मानने का हौसला देती है।

अगर आपके दिल में अपने लक्ष्य को पाने की आग है, तो ये जुनून मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन, 4 Line, और 2025 के लिए नई प्रेरक शायरी आपके हौसले को और मजबूत बनाएगी। खासतौर पर Student जुनून मोटिवेशनल शायरी उन छात्रों के लिए जो अपने सपनों को पूरा करने के सफर में हैं। पढ़िए और अपने अंदर नई ऊर्जा महसूस कीजिए!

जुनून मोटिवेशनल शायरी

मुझे अच्छा लगता है तुझसे गुफ्तगू करना,
ऐसा लगता है कि लौट आया हो कोई अपना।

तुम मुझे छोड़ नहीं पाओगी
मै तुम्हारी चाय बन जाऊंगा।

वापस लौट आया है हवाओं का रुख मोड़ने वाला,
दिल में फिर उतर रहा है दिल तोड़ने वाला।

दिल साफ़ करके मुलाक़ात की आदत डालो,
धूल हटती है तो आईने भी चमक उठते हैं…!!

जरूरी तो नही की हर पल तेरे पास रहूँ
मोहब्बत और इबादत दूर से भी की जाती है

सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नही होती
बस वक़्त के साथ खामोश हो जाती है

Motivational Shayari

फर्क होता है खुदा और फकीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि,
कुछ और अच्छा लिखा है तकदीर में !

Bro पहले कैरियर सेट करो
फिर देखो लड़कियां कैसे Set होती है..!!

सीढीयाँ उन्हें मुबारक हो,
जिन्हें छत तक जाना हो,
हमारी मंजिल तो आसमान है,
और रास्ता हमें खुद बनाना है !

मां-बाप की फिक्र को फक्र में बदलेंगे
आज और अभी से हम जी तोड मेहनत करेंगे..!!

मोहताज नहीं हम किस्मत के मेहनत इतना
करेंगे कि किस्मत भी हार मान जाएगी ।

मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है?
हौसला हो तो फासला क्या है

जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते

आपको सब कुछ मिलेगा जीवन में जब आप,
किस्मत से ज्यादा मेहनत पर भरोसा करोगे ।

याद रखें ज्यादा बात करने वाले कभी कुछ कर नहीं पाते,
और कुछ कर कर दिखाने वाले,ज्यादा बातें नहीं करते।।

कभी बुरा समय आए तो याद रखना,कुदरत भी
उनके साथ खेलती है,जो अच्छे खिलाड़ी होते हैं।।

रोज रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूं
ए मुश्किलों! देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूं

Success Motivational Shayari

सब कुछ मिल जायेगा तो तमन्ना किसकी करोगे,
अधूरी ख्वाहिशें ही तो जीने का मज़ा देती हैं।

यह आसानी से पाया जा सकता है कि कौन इसे चाहता है
जिद वो है जो किस्मत में नहीं लिखी होती

जब सफर शुरू ही कर दिया हो तो हिम्मत रखो
कहीं रेगिस्तान तो कहीं समंदर आएगा

हम कायर नहीं हैं और आक्रमण से डरेंगे
तूने सोचा था हम तलवार से डरेंगे..

ये कह के दिल ने मेरा हौसला बढ़ाया है
गमों की धुप के आगे ख़ुशी के साए हैं

गुलामी में न तो तलवारें काम आती हैं और न ही रणनीति
खुद पर विश्वास जंजीरों को तोड़ देता है

अपना ज़माना आप बनाते हैं अहल-ए-दिल
हम नहीं जानते कि जिन को जमाना बना दिया गया

शिक्षक की अनुकंपा से ही ज्ञान का भंडार मिलता है
देखना चाहे तो गुरु में ही सारा संसार मिलता है !

दुनिया ने मुझे ठुकराया मैं दुनिया को ठुकरा रहा हूँ
दिए जो आप ने तालीम
उसे पे जिए जा रहा हूँ !

गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे, अनजान बना दिया !

मिले थे मंज़िल आपको आपने उसे गवा दिया
हमें पढ़ाने में आपने खुद को ही भुला दिया !

शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है
गुरु का आशीर्वाद मिले
इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं !

गुरु की करके वंदना बदल भाग्य के लेख
बिना आंख के सूर ने कृष्ण लिए थे देख !

Motivational Shayari in Hindi

ना पढ़ी गीता मैंने ना गीता का ज्ञान है
मुझे तो बस इतना पता है मेहनत करने
वाले के साथ हमेशा भगवान है !

रोज रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूं
ए मुश्किलों! देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूं !

मंजिल मिले न मिले ये तो मुकद्दर की बात है
हम कोशिश भी न करे ये तो गलत बात है !

उड़ान तो भरना है
चाहे कई बार गिरना पड़े
सपनों को पूरा करना है
चाहे खुद से भी लड़ना पड़े !

अटल विश्वाश रखो मन को उदास मत करो
अपनी पहचान रखो औरों से आस मत करो !

सब कुछ मिल जायेगा तो तमन्ना किसकी करोगे
अधूरी ख्वाहिशें ही तो जीने का मज़ा देती हैं !

सुंदरता सस्ती है चरित्र महंगा है
घड़ी सस्ती है लेकिन वक्त महंगा है !

भीड़ में खड़ा होना मकसद नही है मेरा,
बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी है वो बनना है मुझे !!

कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं,
दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं |

वहाँ तूफान भी हार जाते हैं,
जहां कश्तियां जिद पे होती हैं!

जिंदगी मिली है तो कुछ बन के दिखाऊंगा,
आज वक़्त खराब है तो क्या हुआ जनाब,
कल बदल कर दिखलाऊंगा।

कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ तो जंजीर बन जाती है,
मेहनत पे मेहनत करते जाओ तो तकदीर बन जाती है ।

असली विजेता तो वो है, जो हौसलो से उड़ान भरे
जि कदम थक कर भी जीत की तरफ भागे।

जब तक तू मेहनत की फसलों को नहीं बोएगा
तब तक मंजिल को पाने के लिए हर पल रोएगा..!!

हवाओ की क्या औकात जो चिरागों से टकराये
चिरागों से ये सारा जहां रौशन है।

बदल जाओ वक्त के साथ या वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो।

खुद की मदद और खुद के ख्वाब खुद ही पूरे करने
पड़ते हैं दूसरों से आस तो हारे हुए लोग लगाते हैं..!!

ज़िंदगी में कुछ भी मुश्किल नहीं बस
एक बार कोशिश करने कि ज़रुरत है।

मेहनत में सूरज की तरह तपोगे और चंदा की तरह जागोगे
तो सफलता को निश्चित ही अपने कदमों में पाओगे..!!

बारे दुनिया में रहो ग़म-ज़दा या शाद रहो
ऐसा कुछ कर के चलो यार बहुत याद रहो

निगाहों में मजे थी, गिरे और गिर कर संभलते रहे,
हवाओं ने खूब कोशिश की, मगर चिराग आंधियों में जलते रहे।

सादा जीवन उच्च विचार यही है
जिंदगी पर विजय पाने का ब्रह्मास्त्र..!!

रंज से खुगर हुआ इंसान तो मिट जाता है रंज
मुश्किलें मुझ पर पड़ीं इतनी कि आसान हो गई

जिस जिस पर यह जग हंसा है ,
उसी ने इतिहास रचा है।

सूरत की तपती धूप है सिर पर जिम्मेदारी का बोझ है
कैसे बैठ जाऊं छांव में मंजिल तो अभी भी दूर है..!!

मेरे जुनून का नातीजा जरूर निकलेगा
इसी सियाह समुंदर से नूर निकलेगा

हौसले बुलंद कर रास्तों पर चल देतुझे तेरा मुकाम मिल जाएगा ,
बढ़कर अकेला तू पहल कर देखकर तुझकोकाफिला खुद बन जाएगा

कोशिश भी कर उम्मीद भी रख रास्ता भी चुन
फिर इस के बाद थोड़ा मुकद्दर तलाश कर

अभी मेहनत करते रहो जनाब
देखना ब्रैंड और ट्रेंड दोनों में
एक दिन आपका नाम होगा..!!

मंज़िल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है!!
पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है!

हम को मिटा सके ये जमाने में दम नहीं
हम से जमाना खुद है जमाने से हम नहीं

अपना फोकस खुद को खुश रखने में रखो
सारे लोग तुमसे खुश कभी नहीं होंगे..!!

मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर
लोग साथ आते गाए और करवा बंटा गया

मैं कर सकता हूं इस उम्मीद के साथ
किसी भी कार्य को करने से
सफलता का मिलना तय है..!!

बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।

खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले
खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है

Conclusion

सफलता उन्हीं को मिलती है जो जुनून और मेहनत के साथ अपने लक्ष्य को हासिल करने में जुटे रहते हैं। अगर आपके अंदर भी कुछ कर दिखाने की आग जल रही है, तो ये जुनून मोटिवेशनल शायरी आपकी प्रेरणा को और बढ़ा सकती है।

💬 आपको यह शायरी कैसी लगी? अपनी पसंदीदा शायरी हमें कमेंट में जरूर बताएं और इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें! 🚀

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *