Best 250+ किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी – Attitude Shayari 2025

किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी: एटीट्यूड सिर्फ एक सोच नहीं, बल्कि हमारी पर्सनालिटी का वो हिस्सा है जो हमें अलग पहचान देता है। जब बात Attitude Shayari की आती है, तो इसका मतलब सिर्फ अकड़ दिखाना नहीं, बल्कि अपने आत्मसम्मान को बनाए रखना भी होता है। अगर आपको भी अपने स्वैग और स्टाइल को बयां करने वाली शायरी चाहिए, तो आप सही जगह पर आए हैं।
कई लोग एटीट्यूड शायरी को घमंड से जोड़ते हैं, लेकिन असल में यह आत्मविश्वास और आत्मसम्मान का प्रतीक है। अगर आपके अंदर खुद पर भरोसा है और आप अपनी शर्तों पर जीना पसंद करते हैं, तो ये शायरी आपके लिए ही बनी है। चाहे दोस्ती हो, प्यार हो या दुश्मनी, सही एटीट्यूड के बिना ज़िंदगी अधूरी लगती है।
किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी
अपना अंदाज दुनिया से जुदा है,
इसी अंदाज़ पर तो दूरियां फिदा है!
aaसुन हीरो मुझसे पंगा जरा सोच
समझ कर लेना,
क्योंकि मैं क्यूट हूँ पर म्यूट नही!aaa
मै बुरी बनना नही चाहती थी
पर लोगों ने अच्छा रहने ही नही दिया
जितनी इज्जत करती हूं उतनी उतार भी सकती हूं,
इसलिए कायदे में रहोगे, तो फायदे में रहोगे!
मैं कभी बदला नहीं लेती हूँ,
सामने वाले को ही बदल देती हूँ।
दोस्तों के दिल में और दुश्मनों की,
खोपड़ी में रहना आदत है मेरी..!!!
अपनी जिंदगी का एक असूल है
दोस्त की खातिर तो जहर भी कबूल है !!
दुनिया की सारी खुदाई एक तरफ,
हम दोनों भाई एक तरफ
मेरे पास कमीनो की फ़ौज है,
तभी तो ज़िन्दगी में मौज है।
भले ही अपने ख़ास दोस्त कम हैं,
पर जितने भी हैं, Nuclear Bomb हैं।
हम बसा लेंगें एक दुनिया किसी और के साथ,
तेरे आगे रोयें अब इतने भी बेगैरत नहीं हैं हम !!
इश्क किया है तो दर्द सहना सिख,
नहीं तो औकात में रहना सीख !!
तेरे चेहरे के हजारों चाहने वाले पर,
BABY मेरे STATUS के लाखों दिवाने।
ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम,
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम !!
मेरा एक असूल है,
जो इज्जत से रहेगा वो कबूल है…!
हम Luck से नहीं
Good Luck से मिलते है।
जिद पर आ जाऊँ तो मिटा दूँ खुद को भी
तुमने अभी मेरा पागलपन देखा ही कहाँ हैं !!
मैं कोई आफत नहीं जो टल जाउंगी,
आदत हूँ, बस लग जाउंगी।
अपना एक ही उसूल है…
प्यार हद से ज्यादा और नफरत उससे भी ज्यादा….
अगर तुम्हारी ego मुझसे बात करेगी
तो मेरा attitude तुमसे बात करेगा।
मेरी भोली शक्ल पे मत जाइयो,
अगर मैं A For Attitude दिखने पे आ गयी,
तो तुझे तेरी A For औकात नज़र आजायेगी।
नफ़रत भी हम हैसियत देख कर करते हैं,
प्यार तो दूर की बात है।
JIO का NET और
FRIEND REQUEST कभी खत्म नहीं होती।
आप नखरों की बात करते हैं
जनाब हमारे तो झुमके भी भारी हैं।
माना वो किसी राजा से कम नही
पर वो राजा ही क्या जिसकी रानी हम नही
सवाल उठ रहे हैं के हम खामोश क्यों हैं !!
सब्र रखो उसका भी जवाब मिलेगा !!
करने दो जो आपकी बुराइयां करते हैं,
ऐसी छोटी-छोटी हरकतें छोटे लोग ही करते हैं..!!
रिश्ते बचाने के लिए मैं अक्सर झुकती रही !!
बेवक़ूफ़ लोग उसे मेरी औकात समझने लगे !!
मोबाईल की Setting होती नहीं,
चले लड़कियों को Setting बनाने।
सुनो मुझे सुकून चाहिए !!
मतलब दफा हो जाओ मेरी ज़िन्दगी से !!
ध्यान से देख मैं वही हूं,
जिसका तू कुछ नहीं उखाड़ सकता..!!
जिंदगी शतरंज की तरह है,
जिसके हम इकलौते मालिक हैं..!!
खून में गमी ख़ानदानी है,
दुनिया हमारे शौक की नहीं तेवर की दीवानी है।
मेरी कोई गलती नहीं है,
ये बात बोलने का भी मौका नहीं मिलेगा।
Attitude तो बच्चे दिखाते हैं,
हम तो लोगों को उनकी औकात दिखाते हैं।
पसंद आया तो दिल में,
नही तो दिमाग में भी नही!
मेरा Attitude मेरी निशानी,
आ जाओ हवेली पर अगर है कोई परेशानी!
तुम क्यां डराओगे हमें मंजर से
हम तो पीठ भी खुजाते हैं खंजर से
घायल शेर की साँसे उसकी
दहाड़ से भी ज्यादा खतरनाक होती हैं।
Attitude जो कल था वो आज है, और
ज़िंदगी ऐसे जीता हूँ जैसे बाप का राज है!!
लोग कहते हैं तुम ऐटिटूड बड़ा दिखाते हो,
देख बेटा भगवान की देन है, छिपाएंगे थोड़ी।
हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है।
तुम्ही फक्त खराब म्हणता,
पण आम्हाला लोक “आज़ाब” म्हणतात!
दुनिया खामोशी में भी सुनती है,
लेकिन पहले दहशत फैलानी पड़ती है।
सबके अपने अपने काम हैं,
हम क्या करे हमारा हर जगह नाम है…!
बहुत शरीफ हूं मैं हूँ,
जब तक कोई ऊगली ना करें!
तेरी दहाड़ से ज्यादा,
मेरी ख़ामोशी का खौफ है।
वाकिफ नहीं है तू अभी मेरे जुनून से,
नहला दूँगा तुझको तेरे ही खून से!
हमारी हँसी मिटाने की कोशिस में
ना जाने कितनो का वजूद मिट गया
ना सिर पर ताज है,
ना ये सिर ताज का मोहताज है।
शेर को जगाना और हमे सुलाना,
किसी के बस की बात नहीं।
कुछ लोग मिलके कर रहे हैं मेरी बुराई,
तुम बेटे इतने सारे और मैं अकेला मचा रहा हूँ तबाही।
शेर के पाव में अगर काटा चुभ जाये,
इसका ये मतलब नहीं कि कुत्ते राज्य करेंगे।
खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं
पर दहशत हमेशा शेर की रहती है
आग भी क्या मस्त चीज है,
हमारे आने से भी लग जाती है।
सुधरी😈 हे तो 👆 बस 👉मेरी😉 आदतें 🔫
वरना 🔜😈मेरे शौक🔪 वो तो 😎आज😏 भी
तेरी 👉👩 औकात से ऊँचे🔝 हैं।
बेटा, माहौल का क्या है,
साला.. जब चाहे तब बदल देंगे।
परख ना सकोगे ऐसी शख्सियत है मेरी,
मैं उन्ही के लिए हूं जो जाने कद्र मेरी।
अकड़ तोड़नी है उन मंजिलों की,
जिनको अपनी ऊंचाई पर गरूर है।
हमारी हँसी मिटाने की कोशिस में
ना जाने कितनो का वजूद मिट गया
शराफत की दुनिया का किस्सा,
ही खत्म अब जैसी दुनिया वैसे हम।
Conclusion
हर इंसान की अपनी एक अलग पहचान होती है, और हमारा एटीट्यूड इसे और खास बनाता है। जब आप अपनी भावनाओं को शब्दों में बयां करना चाहते हैं, तो Attitude Shayari एक बेहतरीन जरिया हो सकती है। चाहे आप किसी को जवाब देना चाहते हों या अपनी सोच को एक नया आयाम देना चाहते हों, ये शायरी आपको सबसे अलग बनाएगी।
How was our किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी?