Best 145+ खूबसूरत दो लाइन शायरी 2025

खूबसूरत दो लाइन शायरी

शायरी एक ऐसी खूबसूरत कला है जो दिल के जज्बातों को शब्दों में पिरो देती है। चाहे प्यार हो, ऐटिटूड हो या दर्द, हर भावना को व्यक्त करने के लिए दो लाइन शायरी सबसे बेहतरीन तरीका है। इस लेख में हम आपके लिए कुछ बेहतरीन खूबसूरत दो लाइन शायरी लेकर आए हैं, जो आपके दिल को छू जाएंगी।

Here you will find following shayari:

  • खूबसूरत दो लाइन शायरी
  • खूबसूरत दो लाइन शायरी love
  • खूबसूरत दो लाइन शायरी attitude
  • खूबसूरत दो लाइन शायरी sad

हंसी फूलों को आती है,
जब आप मुस्कुराते हो,
हमारी दुनिया बदल जाती है,
जब आप मुस्कुराते हो,
आपकी मुस्कुराहट के आगे भला,
क्या चाँद की रौनक,
हुज़ूर खुद चाँद भी शरमाता है।
जब आप मुस्कुराते हो,

महंगी है तू कोहिनूर से भी
खूबसूरत है तू हूर से भी
दूर से दिखते हैं चांद में दाग मगर
बेदाग है तू दूर से भी !!

इस सादगी पे कौन न मर जाए ऐ ख़ुदा,
लड़ते हैं और हाथ में तलवार भी नहीं।

तेरे बिना अधूरी है ये दुनिया मेरी,
तेरी एक मुस्कान से पूरी होती है हर खुशी मेरी।

आइने की नज़र लग ना जाए कहीं,
जाने जाना अपना सदका उतरा करो।

तुम खूबसूरत हो, जानती हो
हम तारीफ ना करें, तो क्या करें
आंखें कातिलाना हैं तुम्हारी, जानती हो
हम जां निसार ना करें, तो क्या करें !!

आईना खुद भी सवरता था हमारी खातिर,
हम तेरे वास्ते तैयार होया करते थे।

यूं तो हजारों मिल जाते हैं रुलाने वाले,
बस नहीं मिलते हैं तो आप जैसे हंसाने वाले।

हमारा क्या है हम तो जी लेंगे उनके बगैर,
दुख तो इन आंखों को, जो तड़पती हैं उन्हें देखे बगैर।

मेरी आँखों को जब उनका दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो मेरे लिए त्यौहार हो जाता है।

धीरे से सकती है रात उसके आंचल की तरह,
दिखता है फिर चांद उनके चेहरे की तरह।

तुझे पलकों पर बिठाने को जी चाहता है,
तेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है,
ख़ूबसूरती की इंतहा है तू…
तुझे जिंदगी में बसाने को जी चाहता है।

ये जो करती हैं जुल्फें पहरा तेरे चेहरे पर आकर,
छुपा लेते हैं बादल जैसे चांद को जाकर।

ये जो करती हैं जुल्फें पहरा तेरे चेहरे पर आकर
छुपा लेते हैं बादल जैसे चांद को जाकर !!

तेरे हुस्न का आलम यह है कि,
चाँद भी शरमा जाए तेरी मुस्कान से।

चांद से हसीन है चांदनी,
चांदनी से हसीन है रात,
रात से हसीन है चांद,
और चांद से हसीन है आप।

लोग कहते हैं, उनका महबूब चांद का टुकड़ा है
कौन उन्हें समझाए कि खुद चांद मेरे महबूब का टुकड़ा है !!

जिंदगी बहुत ही खूबसूरत है,
यह मुझे आपकी खूबसूरती देख कर पता चला।

देख कर हुस्न उनका कब हुई है हमें उनसे मुहब्बत,
वो तो बस उनका काजल लगाकर आना मेरी जान ले गया।

निगाह उठे तो सुबह हो झुके तो शाम हो जाये
एक बार मुस्कुरा दो तो कत्ले-आम हो जाये !!

उसके होठों को चूमा तो, मुझे ये एहसास हुआ
सिर्फ़ पानी ही ज़रुरी नहीं होता है प्यास बुझाने के लिए

पलकों को जब-जब अपने झुकाया है,
बस एक ही ख्याल दिल में आया है।
की जिस खुदा ने तुम्हें बनाया है,
तुम्हें धरती पर भेजकर वो कैसे जी पाया है।

ये दिलफरेब तबस्सुम, ये मस्त नजर,
तुम्हारे दम से चमन में बहार बाकी है।

तुम्हे देख के ऐसा लगा, चाँद को जमीन पर देख लिया
तेरे हुस्न तेरे शबाब में सनम, हमने कयामत को देख लिया !!

तेरा चेहरा कितना सुहाना लगता है
तेरे आगे चांद भी पुराना लगता है !!

आप इतनी खूबसूरत हो कि मैं दुआ करता हूं।
कही आपको नजर न लग जाए इस बात से डरता हूं।

तेरी तारीफ में शब्द भी कम पड़ जाते हैं,
तेरा हर अंदाज दिल को भा जाते हैं।

यूँ ना निकला करो आज कल रात को,
चाँद छुप जायगा देख कर आप को।

कितनी खूबसूरत हो तुम,
कितना हसीन चेहरा है तुम्हारा,
लोग खाते हैं तुम्हे चाँद का टुकड़ा,
मैं कहता हूँ चाँद टुकड़ा है तुम्हारा.

ज़िन्दगी का सबसे खूबसूरत ख्याल हो तुम
इश्क़ और इबादत दोनों में बेमिसाल हो तुम !!

मैं फनाह हो गया
उसकी एक झलक देखकर,
ना जाने हर रोज़ आइने पर
क्या गुजराती होगी।

जब यह चांद अधूरा आता है,
मुझे बस एक ही ज़िक्र याद आता है,
कि यह चांद इस चांद से कितना शर्माता है।

तुझको देखा फिर उसको ना देखा
चांद कहता रहा…मैं चांद हूं, मैं चांद हूं

तस्वीर बना कर तेरी आसमान पर टांग कर आया हूँ,
और लोग पूछते है आज चाँद इतना बेदाग कैसे है।

आपकी खूबसूरती ने तो हमें कायल कर दिया
ना चाहते हुए भी आपके प्यार में घायल कर दिया !!

समझ में आया लोग चाँद को खूबसूरत क्यों कहते हैं
शायद मेरी तरह वो भी उसमे आपकी ही झलक देखते हैं !!

पहली ही मुलाकात में दिल से दिल की बात हो गई,
आपके साथ पता नहीं चला कब दिन से रात हो गई।

खूबसूरत हो तुम दिलकश मुस्कुराहट है तुम्हारी
एक झलक पाकर ही धड़कने बढ़ जाती हैं हमारी !!

हटा कर जुल्फ चेहरे से,
ना तुम छत पर शाम को जाना,
कहीं कोइ ईद ना करले सनम,
अभी रमजान बाकी है।

आपकी आँखों में कुछ महकते हुए से राज़ हैं,
आपसे भी खूबसूरत आपके अंदाज़ हैं

जब भी तुम्हारी आँखों में खो जाता हूँ,
दुनिया से दूर, खुद को पास पाता हूँ।

समुद्र भी तेरी आंखों की खूबसूरती बयां नहीं कर पाएगा
इतनी गहरी हैं वो आंखें कि खुद वो भी डूबता चला जाएगा !!

आंखों में उनकी हमने क्या क्या देखा,
कभी कातिल देखा तो कभी खुदा देखा।

आंखों में तेरी कोई जादू जरूर है,
जो भी देख ले वो लड़खड़ाता जरूर है।

क़यामत है ज़ालिम की नीची निगाहें,
खुदा जाने क्या हो जो नजरें उठा लें।

इन्ही को सुकून इन्ही को कहर लिखा है
हमने तेरी आंखों को खूबसूरत शहर लिखा हैं।

आपकी खुबसूरती का कोई जवाब नहीं,
इसे शब्दों में बयां कर पाना आसान नहीं।

जब तुम नक़ाब चेहरे से हटा देती हो
कसम से मेरे दिल की धड़कने बढ़ा देती हो !!

तेरी हंसी का जादू ऐसा है कि दिल थम सा जाता है,
जैसे हर खुशी का जहाँ तेरी एक मुस्कान में बसा है।

ढाया है खुदा ने ज़ुल्म हम दोनो पर,
तुम्हें हुस्न देकर मुझे इश्क दे कर।

हमें लिखनी है उन पर एक पूरी किताब…
उनकी तारीफे चंद लफ़्ज़ों में हमसे बयां नहीं होंगी….!!!

हमने इस वजह से नज़र उठाकर नहीं देखा आपको,
कि कहीं हमारी ही नज़र न लग जाए आपको।

उसके चेहरे की चमक के आगे सब सादा लगा
आज आसमा में चांद पूरा था मगर आधा लगा !!

शोला-ए-हुस्न से जल जाए न चेहरे का नक़ाब,
अपने रुखसार से परदे को हटाये रखिये!

दुनिया तो सिर्फ चाँद पे ही गयी है।
हमारे पास तो पूरा चांद ही है।

उनके हुस्न का आलम ना पुछिये
बस तस्वीर हो गया हूं तस्वीर देख कर !!

यूं न मुस्कुराया करो लबों की शान जाति है,
तुम्हारे होट हिलते हैं हमारी जान जाती है।

तेरी खूबसूरती देखकर चाँद भी शरमाता है,
तू इतनी सुंदर है कि सूरज भी मुस्कुराता है।

हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का
कभी खुद से भी पूछा है, इतनी खूबसूरत क्यों हो।

तेरी सूरत को देखने वाले,
सुना है कोई और नशा नहीं करता।

FAQs

शायरी हमारे दिल के जज़्बातों को खूबसूरती से व्यक्त करने में मदद करती है और हमें सुकून देती है।

आप इन्हें सोशल मीडिया, व्हाट्सएप स्टेटस या किसी खास मौके पर अपने दोस्तों और परिवार से शेयर कर सकते हैं।

प्यार, ऐटिटूड और दर्द से जुड़ी शायरी लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आती है।

हाँ, आप इन्हें अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक कैप्शन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

आप Shayaristan.com पर बेहतरीन शायरी पढ़ सकते हैं और अपनी पसंदीदा शायरी शेयर कर सकते हैं।

Conclusion

शायरी दिल की आवाज़ होती है। यह हमें हमारे जज़्बातों को खूबसूरती से व्यक्त करने का मौका देती है। चाहे प्यार की बातें हो, ऐटिटूड दिखाना हो या दर्द बयान करना हो, खूबसूरत दो लाइन शायरी हर परिस्थिति में आपकी भावनाओं को व्यक्त करने का सबसे अच्छा तरीका है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *