Top Best 95+ सच्ची दोस्ती शायरी – Such Dosti Shayari 2025

Dosti Shayari

सच्ची दोस्ती शायरी दोस्ती के उस रिश्ते को दर्शाती है, जो जीवन में खुशियों का सबसे बड़ा कारण बनता है। दोस्त हमारे जीवन के वह अनमोल हीरे होते हैं, जिनके बिना हमारी ज़िंदगी अधूरी लगती है। जब दोस्ती सच्ची होती है, तो कोई भी मुश्किल रास्ता आसान लगने लगता है।

इस लेख में आपको सच्ची दोस्ती शायरी 2 लाइन, सच्ची दोस्ती शायरी एटीट्यूड, सच्ची दोस्ती शायरी दो लाइन एटीट्यूड, सच्ची दोस्ती शायरी गर्ल, और सच्ची दोस्ती शायरी दो लाइन का बेहतरीन संग्रह मिलेगा। इन शायरियों को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अपनी दोस्ती को और मजबूत बनाएं।

सच्ची दोस्ती शायरी

मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला,
अगर गले नहीं मिलता तो हाथ भी न मिला!

दोस्तो दोस्ती की है तो दोस्ती को निभाना,
दोस्ती जिन्दा रहती है जमाने में यह जमाने को दिखाना!

इस भाग दौड़ भरी जिंदगी ने में अलग कर दिया,
कभी एक ही थाली में खाना खाते थे हम दोनों दोस्त!

दोस्ती आम है लेकिन ऐ दोस्त,
दोस्त मिलता है बड़ी मुश्किल से।

चेहरे के रंग देखकर, दोस्त ना बनाना दोस्तों,
तन का काला चलेगा लेकिन मन का काला नहीं !!

हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नहीं रखते,
दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते हैं।

ज़ोर से चली हवा और उड़ गए आप,
रुक गयी हवा और गिर गए आप।

बहार आने से पहले फ़िज़ा आ गयी,
और फूल खिलने से पहले बकरी खा गयी।

यारो मेरे मरने के बाद, आँसू मत बहाना…
यारो… मेरे मरने के बाद, आँसू मत बहाना…

चेहरे पर हंसी, दिल में प्यार,
तेरी दोस्ती बनी है हमारी जिंदगी का अहम भाग!

दोस्तो की दोस्ती में कभी कोई रूल नही होता,
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नही होता..!!!

तू परेशान मत हो दोस्त, मैं करता हु कुछ,
ऐसे दोस्त का जिंदगी में होना बहुत जरूरी है!

ऐ दोस्त अब क्या लिखू तेरी तारीफ़ में,
बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में!

दोस्ती का फर्ज इस तरह निभाया जाए,
अगर रहीम रहे भूखा तो राम से भी न खाया जाए!

तुम मेरे दोस्त हो सदा के लिए
मैं ज़िंदा हूँ तेरी वफ़ा के लिए
तुम लाख शिकवे मुझे दे देना
लेकिन मुझसे नाराज़ ना होना ख़ुदा के लिए।

सच्चे दोस्त कभी गिरने नहीं देते,
ना किसी की नज़रों में और ना किसी के कदमों में !!

मेरी चाहत नहीं कि बड़े बड़े आदमी मेरे दोस्त बने,
मेरी कोशिश है कि मेरे सारे दोस्त बड़े बड़े आदमी बने!

मेरे दोस्तों की पहचान इतनी मुशकिल नहीं,
वो हँसना भूल जाते हैं मुझे रोता देखकर !!

मेरी जबान में हर वक़्त मेरे दोस्त का नाम आया,
पर कोई भी मेरे बुरे वक़्त में काम ना आया !!

दोस्ती किससे न थी किससे मुझे प्यार न था,
जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था !!

अंदाज़ हमे भी आते हैं नजर अंदाज करने के दोस्त,
मगर तू भी तकलीफ से गुजरे हमे मंजूर नहीं।

दाग दुनिया ने दिए ज़ख्म ज़माने से मिले,
हमको तोहफे ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले!

रंग बदला यार ने वो प्यार की बातें गईं,
वो मुलाकातें गईं वो चाँदनी रातें गईं।

गम में वही शख्स रोता है,
जो अपने बेहद करीबी दोस्त को खोता है।

दोस्तों दोस्ती की है तो दोस्ती को निभाना,
दोस्ती जिन्दा रहती है जमाने में यह जमाने को दिखाना !!

मैंने तो सिर्फ थोड़ा सा वक्त माँगा था,
पर उन्होंने ने तो पूरी ज़िन्दगी ही दे दी !!

दिल से दिल कभी जुदा नहीं होते,
यूँ हम हर किसी पर फिदा नहीं होते।
प्यार से भरा है रिश्ता दोस्ती का,
क्योंकि दोस्त कभी बेवफा नहीं होते।

प्यार मोहब्बत तो हम भी करते हैं,
लेकिन अपने जिगरी यार से।

हम को यारों ने याद भी न रखा,
‘जौन’ यारों के यार थे हम तो।

सबके अपने उसूल होते हैं,
दोस्ती के लिए कांटे भी कुबूल होते हैं!

अकेला कोई भी शेर नहीं होता
महफ़िलें यारों के साथ सजती है

ऐसा लगता है सिर्फ नाम के हैं,
ये इश्क मोहब्बत किस काम के हैं।
किसी दिलबर की जरूरत ही नहीं,
मेरे सब दोस्त मेरे काम के हैं।

मुझे परवाह नहीं दुनिया खफा रहे,
बस इतनी सी दुआ है दोस्त मेहरबां रहे !!

मोहब्बत भी छोड़ देंगे,
जो बात मेरे भाई पे आ गई तो…!!!

हम वक़्त के साथ शौक,
बदलते हैं दोस्त नहीं।

ना किसी से जलते हैं, ना किसी से डरते हैं,
हम लड़कियों पर नहीं, अपने दोस्तों पर मरते हैं !!

दम नहीं किसी में कि मिटा सके हमारी दोस्ती को,
जंग तलवारों को लगता है जिगरी यारों को नहीं।

चाहें भाड़ में जाए ये दुनियाँ सारी,
मगर कभी न टूटे ये दोस्ती हमारी !!

अगर मुझे कोई दुनिया में सबसे अजीज है,
बस वही दोस्त है जो मेरे दिल के करीब है।

फर्क तो अपनी अपनी सोच में है,
वरना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नहीं होती !!

ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में,
बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में !!

कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी
एक मैं हूँ और एक दोस्ती तेरी !

ज़िंदगी में दोस्ती नहीं,
दोस्ती में ज़िंदगी होती है।

बेशक मुझे कुछ भी हो जाये,
बस मेरे यार को खरोच भी न आये।

कौन कहता है कि दोस्ती यारी बर्बाद करती है,
कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है !!

अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है,
जब तू कबूल है, तो तेरा सब कुछ कबूल है..!!!

अगर तू बेचे अपनी दोस्ती,
तो पहले खरीदार हम होंगे!

ज़िंदगी के सफर में मेरा जब-जब बुरा मक़ाम आया,
यारों के आँगन में बैठ मुझे तब-तब आराम आया…

दोस्ती करी है तो दिल से निभाएंगे,
तेरी हर मुसीबत में हम सबसे पहले आएंगे।

दोस्ती में दोस्त दोस्त का खुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है !!

अरूज़ पर तो हर कोई मिलाता है हाथों में हाथ,
मुश्किलों में जो साथ चले, उन्हें हम दोस्त कहते हैं।

गीले शिकवे सभी दिल से निकाले रखिए,
दोस्ती कीमती होती है संभाले रखिए!

गुजरते दिनों की यही कहानी है,
शाम नयी, और यारी पुरानी है।

तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो,
दुनिया कहे काश ऐसा दोस्त मेरे भी पास हो !!

इस शहर में हस्ती हमारी आम ना होगी,
मर जायेंगे यारी मगर बदनाम ना होगी!

कितनी कमाल की होती है ना दोस्ती,
वजन होती है लेकिन बोझ नहीं होती!

अपनी जिंदगी का एक असूल है,
दोस्त की खातिर तो ज़हर भी कबूल है !!

👉 Read Also: प्यार भरी शायरी

Conclusion

सच्ची दोस्ती ज़िंदगी का सबसे बड़ा खज़ाना होती है। यह एक ऐसा रिश्ता है, जो बिना किसी स्वार्थ के निभाया जाता है। हमारी यह सच्ची दोस्ती शायरी आपके और आपके दोस्तों के बीच के इस प्यारे रिश्ते को और मजबूत बनाएगी। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अपनी दोस्ती का जश्न मनाएं!

FAQs

👉सच्ची दोस्ती शायरी दोस्ती के पवित्र रिश्ते को दर्शाने वाली शायरी होती है, जो दोस्तों के बीच के प्यार और भरोसे को व्यक्त करती है।

👉 हां, इस लेख में आपको सच्ची दोस्ती शायरी 2 लाइन का खूबसूरत संग्रह मिलेगा, जिसे आप अपने दोस्तों को भेज सकते हैं।

👉 एटीट्यूड दोस्ती शायरी वह शायरी होती है, जिसमें दोस्ती की ताकत और स्टाइल को दर्शाया जाता है। यह दोस्ती के गर्व और आत्मसम्मान को दिखाने का एक तरीका होता है।

👉 हां, हमने इस लेख में सच्ची दोस्ती शायरी गर्ल को भी शामिल किया है, जो खासतौर पर लड़कियों के लिए बनाई गई है।

👉 आप हमारे ब्लॉग Shayaristan.com पर सच्ची दोस्ती से जुड़ी कई बेहतरीन शायरियां पढ़ सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *