Best 90+ गैंगस्टर शायरी in Hindi 2024

गैंगस्टर शायरी हमेशा से ही दमदार और रौबदार लोगों की पसंद रही है। अगर आप भी अपने रुतबे और दबंगई को अल्फाज़ में बयां करना चाहते हैं, तो ये शायरी आपके लिए है। इसमें 302, 307, 007 जैसी स्टाइलिश और एटीट्यूड से भरी शायरी शामिल है, जिससे आपका जलवा साफ नजर आएगा।
हमने यहां आपके लिए सबसे बेस्ट गैंगस्टर शायरी इन हिंदी का कलेक्शन तैयार किया है। यह गैंगस्टर शायरी 302, गैंगस्टर शायरी bhai, बदमाशी गैंगस्टर शायरी जैसी दमदार लाइनें पेश करती है, जिन्हें आप अपने स्टेटस पर लगा सकते हैं। तो देर किस बात की? अपनी पर्सनालिटी को और धाकड़ बनाइए इन शायरी के साथ!
गैंगस्टर शायरी
ज़िंदगी तो अपने दम पर ही जी जाती है,
दूसरों के कंधों पर तो सिर्फ जनाजे उठते हैं।
पत्थर हूँ शीशे की, मुझमें तलाश न कर
तेरे छूने से बिखरूंगा, ऐसी आस न कर।
हमारा नाम ही काफी है, डराने के लिए,
हमारी परछाई ही कयामत है।
ना ही ब्लॉक किया था और ना कभी करेंगे,
तुझे तो अपनी DP दिखा दिखा कर जलाया करेंगे..!!
तेवर न दिखाओ तो लोग
आँख दिखाने लगते हैं जनाब।
अगर घमंड है अपने रुतबे का तो
आ जाओ, दहशत से रूबरू करा दूं।
अकेला रहता हूँ नवाब की तरह,
झुंड में रहकर कुत्ता बनने की आदत नहीं..!!
कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं !!
मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना !!
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ !!
मुझे अपनी हद में रहना पसंद है
लोग इसे मेरा गुरुर समझते हैं।
हम हाथ किसी के सामने जोड़ते नहीं
और जो दुश्मनी करे मुझसे मां कसम उसे छोड़ते नहीं !!
हमारे हौसले कौन रोक पाएगा अगर कोई
दुश्मन आएगा तो आंखों से सिर्फ सावन बरसाएगा !!
इस जमाने में दो ही चीज़ों की कीमत ज्यादा है,
एक ज़मीनों की, दूसरी हम जैसे कमीनों की..!!
स्टाइल अपना ऐसा रखो दोस्त कि दुनियां देखती रहे,
और दोस्ती ऐसी करो कि लोग जलते रहें!
लहरों को खामोश देखकर ये ना समझना कि समंदर में लहरें नहीं हैं
हम जब भी उठेंगे, तूफान बनकर उठेंगे।
बस उठने की अभी ठानी नहीं है
हम से दुश्मनी करने की, जुर्रत मत करना,
हम वो हैं जो लहू में आग लगाकर चलते हैं।
भाई के बिना ये जिंदगी अधूरी है,
साथ में जब वो हो, तो सब कुछ पूरी है।
दुश्मन को जीने का मौका नहीं देते,
जब सामने आते हैं, तब दम निकाल देते हैं !!
गुंडों से नहीं, खुदा से डरते हैं,
हम शेर हैं, दुश्मनों को खौफ से भरते हैं !!
वो मुझे ज़िंदगी जीने का तरीका बता रहे हैं,
जिनकी औकात मेरे Attitude के बराबर भी नहीं।
ऐटिटूड के मार्केट में जीने का अलग ही मजा है,
लोग जलना नहीं छोड़ते और हम मुस्कुराना..!!
खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं,
पर दहशत हमेशा शेर की ही रहती है!
मान लिया कि तू शेर है पर ज़्यादा उछल मत
हम भी शिकारी हैं, ठोक देंगे !!
मैं बहता पानी हूँ, लोग मेरा रास्ता
बदल सकते हैं, मेरी मंजिल नहीं।
पूरे शहर में नाम चलता है, फ़ोटो लगे हैं थाने में।
शेर जैसा जिगरा चाहिए हमको, हाथ लगाने में।
हथियार तो हम सिर्फ शौक के लिए रखते हैं वरना
खौफ पैदा करने के लिए तो बस हमारा नाम ही काफी है !!
सिरफिरा लड़का हूँ मैं,
ज़रूरत पड़ने पर हर किसी से भिड़ सकता हूँ।
हम समंदर हैं, हमें खामोश ही रहने दो !!
ज़रा मचल गए तो शहर ले डूबेंगे !!
हम समंदर हैं, हमें खामोश ही रहने दो !!
ज़रा मचल गए तो शहर ले डूबेंगे !!
जंगल के सूखे पत्ते जैसे हैं हम
जिस दिन जलेंगे पूरा जंगल जला देंगे
जिस दिन हम अपना मर्यादा छोड़ेंगे
उस दिन सबका गुरुर तोड़ेंगे।
ये फ़िज़ूल की धमकियाँ हमें ना दे बेटा
क्योंकि कुत्तों के लश्कर से शेर कभी डरा नहीं करते !!
खुश रहो या खफा रहो,
मुझसे दूर और दफा रहो।
लायक नहीं हूँ मैं, नालायक हूँ मैं
तेरे जैसे भड़वे के लिए खलनायक हूँ मैं !
दुश्मनी गलती से भी की !!
तो जान भी लेने के लिए तैयार हूँ !!
मेरी औकात देखने के लिए
तेरी भी औकात होनी जरुरी है !
मत कोशिश करो मुझ जैसा बनने की
क्यूंकि शेर पैदा होते हैं बनाए नहीं जाते !
जिनके अंदाज़ अलग होते हैं,
उनके दुश्मन हज़ार होते हैं।
दुश्मन जितने भी बड़े हों,
हमारे अंदाज के सामने छोटे ही लगते हैं।
कमियाँ तो बहुत हैं मुझमें
पर कोई निकाल कर तो देखे!
कर लो अभी इंकार हमें अपने हिसाब से
जब हम करेंगे तब तो नज़ारा देखने लायक होगा!
शेर के पंजे से बचने का हौसला,
सिर्फ वो रखते हैं जो शेर से भी बड़े होते हैं।
शौक नहीं हमें दुश्मन बनाने का,
मगर जब भी बनाते हैं, उसे सुला देते हैं।
सुना है तुझमें बहूँत दम है,
चल देखते हैं आज तेरे सामने हम हैं !
नाम और पहचान चाहे छोटी हो
पर अपने दम पर होनी चाहिए।
हम दुश्मन को भी सिखा देते हैं,
इज्जत और अदब का मतलब।
मत कोशिश करो मुझ जैसा बनने की!!
क्योंकि शेर पैदा होते हैं, बनाए नहीं जाते!!
आग लगा देंगे उस महफ़िल में
जहां बगावत हमारे खिलाफ होगी!
श्रीफॉन की बस्ती में हर किसी का नाम है
लेकिन हम जैसे गैंगस्टर हर जगह बदनाम हैं !!
मुकाबला करना है तो ताकत से करो,
इरादों से नहीं।
तू जिसके पावर से उड़ता है, न बेटा
वो मेरे पैर दबाते हैं।
हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम उम्मीद पर नहीं, अपने दम पर जीते हैं।
मेरी बदमाशी मेरी निशानी है,
आओ कभी हवेली पे अगर कोई परेशानी है।
खौफ नहीं है किसी के बाप का,
जो दिल में आएगा, वही करेंगे।
Conclusion
गैंगस्टर शायरी आपके अंदाज, रुतबे और बदमाशी को शब्दों में बयां करने का बेहतरीन तरीका है। अगर आप भी अपने स्टेटस को दमदार बनाना चाहते हैं, तो ऊपर दिए गए गैंगस्टर शायरी 302, गैंगस्टर शायरी bhai, बदमाशी गैंगस्टर शायरी को जरूर ट्राई करें। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अपनी पहचान को और खास बनाएं! 🚀🔥